Thursday, July 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशAmrohaशादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, चार पर केस दर्ज

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, चार पर केस दर्ज

– आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर दहेज में 20 लाख मांगे।

अमरोहा। डिडौली कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक किसान की बेटी की मुलाकात 2016 में शादी समारोह में नीलोखेड़ी गांव के पिंटू से हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई और प्रेम संबंध बन गया। युवती का आरोप है कि पिंटू ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह गर्भवती हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया।

26 जून 2024 को पिंटू ने युवती को पाकबड़ा स्थित एक होटल में बुलाया। यहां भी उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए। जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी और उसके परिजनों ने दहेज में 20 लाख रुपए की मांग की।

दबाव बनाने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सीओ सिटी शक्ति सिंह के अनुसार, आरोपी पिंटू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments