- ब्लॉक प्रमुख पर लगाया जमीन के नाम पर पांच करोड़ की ठगी का आरोप।
- पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सख्त कार्यवाही की मांग की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने ब्लॉक प्रमुख पर जमीन के नाम पर 5 करोड रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसएसपी से की है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उन्होंने ब्लॉक प्रमुख से 12317 गज जमीन खरीदी थी। जमीन के रुपए उन्होंने ब्लॉक प्रमुख पत्नी के अकाउंट में लगा दिए थे। आरोप है कि रुपये लेने के बाद ब्लॉक प्रमुख ने जमीन किसी अन्य को बेच दी है। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह मामले की शिकायत थाना पुलिस सहित आलाधिकारियों से कर थक चुकी है लेकिन ब्लॉक प्रमुख पर कार्यवही नही हुई। पीड़िता ने मंगलवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
Meerut / जमीन के नाम पर धोखाधड़ी; सरधना क्षेत्र की महिला ने ब्लॉक प्रमुख पर लगाया ठगी का आरोप
Video News
सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद की रहने वाली यासमीन पत्नी यासीन ने मंगलवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने सरूरपुर खुर्द के रहने वाले ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार चौहान से सरूरपुर थाना क्षेत्र के निवाई मोड पर मुफ़्ती उस्मान मदरसे के बराबर में 12317 वर्ग गज का एक प्लाट ख़रीदा था। उस प्लॉट का बैनामा मनोज कुमार की पत्नी हेमलता के नाम पर था। आरोप है कि जमीन की कीमत वसूलने के बाद कुछ बैनामे उनके नाम करा दिए थे। पीड़ित महिला यासमीन का आरोप है कि खाते से मनोज कुमार की पत्नी के खाते में प्लाट की रकम ट्रांसफर की गई थी।
महिला यासमीन का आरोप है कि टोटल रकम ट्रांसफर करने के बाद उन्होंने बैनामे के कागजात तैयार करा लिए और रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचकर उन्होंने मनोज को फ़ोन कर अपनी पत्नी को बैनामा करने की बात कही।
आरोप है कि मनोज ने रजिस्ट्री ऑफिस में कलेक्टिविटी में होने की बात कहकर अगले दिन आने को कहा आरोप है कि उसके बाद से वह लगातार मनोज व उसकी पत्नी को लगातार फोन कर रहे हैं लेकिन वह बैनामा करने के लिए नहीं आ रहे है।
पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने मनोज से बैनामा करने के लिए उनके घर पहुंच कर बात की तो उसने साफ इंकार कर दिया। इस दौरान पीड़ित महिला ने ब्लॉक प्रमुख पर अभद्रता करने और भाजपा और मुख्यमंत्री के नाम पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला का कहना है कि वह अधिकारियों से आरोपियों की शिकायत कर थक चुकीं है। लेकिन उसकी सुनवाई नही हो रहीं है। पीड़िता ने मंगलवार को एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए आरोपियो पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।