– गन्ने के खेत में मिला तीन माह की बच्ची का क्षत-विक्षत शव
बहराइच। भेड़िए के हमलों से दहशत का माहौल है। पिछले तीन दिनों में कैसरगंज और महसी इलाके में दो मासूमों की जान चली गई है। एक महिला भी घायल हुई है।
ताजा घटना बौंडी इलाके के भौंरी बहोरवा गांव की है। बिजली न होने के कारण दिनेश की पत्नी रानी अपनी तीन माह की बेटी संध्या के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। रात करीब तीन बजे भेड़िया बच्ची को उठा ले गया। मां की चीखें सुनकर परिजन और ग्रामीण जागे। सभी जंगली जानवर की तलाश में निकले, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
अगली सुबह घर से कुछ दूर गन्ने के खेत में बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि जंगली जानवर की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।
इससे तीन दिन पहले कैसरगंज इलाके में भेड़िए ने पांच साल के एक बच्चे पर हमला कर उसकी जान ले ली थी।