– मझगवा के शिवपुरी में दूल्हे के दोस्त ने की वारदात, आरोपी मौके से फरार
बरेली। मझगवा ब्लॉक के शिवपुरी गांव में निकाह के बाद दुल्हन की विदाई के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बाराती रिजवान की मौत हो गई। घटना रविवार रात की है, जब दूल्हे के एक दोस्त ने गोली चला दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह घटना सिरौली थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में अबरार की बेटी की शादी समारोह के दौरान हुई। बारात बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र के सिठौरा गांव से आई थी। रात करीब 9 बजे निकाह के बाद दुल्हन की विदाई का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान, दूल्हे के दोस्त ने तमंचे से फायरिंग करने की कोशिश की।

शुरूआत में गोली नहीं चली, जिस पर आरोपी तमंचा को उलट पुलट करके देखने लगा। इसी दौरान अचानक गोली चल गई और सिठौरा निवासी बाराती रिजवान के सिर में जा लगी। गोली लगते ही रिजवान नीचे गिर पड़ा।
घटना के बाद आरोपी, जो रामपुर के शाहबाद के रघुनाथपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रिजवान को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर सिरौली पुलिस और सीओ आंवला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बारातघर में लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं और मामले की जांच कर रही है। सीओ आंवला नितिन कुमार ने फोरेंसिक टीम से भी साक्ष्य एकत्र कराए।

