शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के नवाब गढ़ी में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। रोड़ी से भरा एक ट्रक पानी के टैंकर से बचने के प्रयास में गांव के रजवाहे में जा गिरा।
ग्रामीणों ने ट्रक का शीशा तोड़कर घायल ड्राइवर को बाहर निकाला। हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना में 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइन का खंभा भी टूट गया। घायल ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली थी।