spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, November 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident Newsसरसों तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, ग्रामीणों में बाल्टी-डिब्बे से...

सरसों तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, ग्रामीणों में बाल्टी-डिब्बे से तेल लेने की मची होड़

-

– पोखरी पर फैला हजारों लीटर तेल, 


गाजीपुर। वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सोमवार सुबह गाजीपुर के नैसारे गांव के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सरसों तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल सड़क किनारे मौजूद एक खाली पोखरी में जाकर भर गया। देखते ही देखते पोखरी सरसों तेल से लबालब हो गई। तेल बहने की खबर गांवों तक पहुंची तो लोग बाल्टी, डिब्बा, ड्रम लेकर मौके पर टूट पड़े। सड़क किनारे तेल बटोरने की होड़ मच गई। कुछ लोग तो अपने स्कूटर और बाइक की डिक्की तक में तेल भरते नजर आए।

इधर, हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ देर तक तेल समेटने में जुटी रही। थानाध्यक्ष नंदगंज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

बता दें, कि सरसो के तेल की कीमत वर्तमान में 150-180 रुपए लीटर तक है। ऐसे में ग्रामीणों में ज्यादा से ज्यादा तेल भरकर ले जाने की होड़ मची हुई है। पुलिस के अनुसार टैंकर में करीब एक हजार लीटर तेल रहा होगा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को तेल भरने से मना किया और टैंकर के मालिक और चालक की जानकारी जुटाने की कोशिश में जुट गए।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts