- मां बोली- हमारे ऊपर लटक रही थी गाड़ी, पिता ने कहा- दिल दहल गया
लखनऊ। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो छत तोड़ते हुए घर में घुस गई। घर में सो रहे बाप-बेटे छत के मलबे में दब गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कॉर्पियो का ड्राइवर नशे में धुत था। इस दुर्घटना के बाद जैसे ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो ड्राइवर सहित सभी चार सवार धमकियां देते हुए गाड़ी छोड़कर भाग गए।
घटना हजरतगंज क्षेत्र के संकल्प वाटिका कॉलोनी की है। बेकाबू कार ने फुटपाथ पर बनी अंडे, पान मसाले की दुकान को भी चपेट में ले लिया था। अचानक तेज धमाके और बेटे की चीख के आगे पिता अपनी चोट का दर्द भूलकर जान बचाने के लिए उसे लेकर बाहर भागा था।
दूसरे कमरे में सो रही पत्नी जाग गई। उसने देखा कि एक गाड़ी छत से लटक रही है। देखते ही वह घबरा गई और चार बेटियों के साथ बाहर आ गई। शोर सुनकर पड़ोसी भी निकल आए थे। स्कॉर्पियो से तीन युवक और एक युवती निकले। सभी नशे में धुत थे।
विजय सोनी घर के बाहर पान मसाला, दूध-अंडे की दुकान लगाते हैं। उनका घर सड़क के लेवल से करीब 10 फीट नीचे है। जिससे उनकी छत सड़क के लेवल में आ गई। उसी से सटे फुटपाथ पर दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि रात सभी लोगों ने खाना खाया। उसके बाद पत्नी रोली, बेटी नंदनी और वैष्णवी के साथ अपने कमरे में सोने चली गई। मैं बेटे दीपक के साथ अपने कमरे में सोने चला गया।
तभी अचानक बेटे की चीख निकली, तो दिल दहल गया। देखा कि बेटा पूरी तरह मलबे के नीचे दबा है। साथ ही मुझे भी चोट आई। लेकिन अपनी चोट की परवाह किए बगैर मलवा हटाकर बेटे को गोद में लेकर बाहर भागा। ईंट-पत्थर और पंखा गिरने से मेरा कंधा बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं बेटे का पैर घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर पत्नी रोली और बेटी नंदनी, वैष्णवी भी बाहर निकल आईं।
वहीं दूसरी ओर हजरतगंज थाना पुलिस स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।