– नोच-नोच कर जख्मी कर दिया, 40 टांके लगे।
बिजनौर। धामपुर तहसील क्षेत्र में आवारा कुत्तों के झुंड ने इन दिनों आतंक मचा रखा है। कुत्तों का झुंड अकेले व्यक्तियों पर हमला कर रहा है। ताजा मामला थाना शेरकोट के गांव शहजादपुर से सामने आया है। जंगल में घास काटने गई 18 वर्षीय अंजनी पुत्री चरण सिंह को आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। कुत्तों ने युवती को नोच-नोच कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
युवती के शोर की आवाज सुनकर उसकी चाची रिंकी पत्नी राजेंद्र (35 वर्ष) बचाने आईं। कुत्तों ने उन पर भी हमला कर दिया और वह भी जख्मी हो गईं। युवती को तुरंत धामपुर सीएचसी ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। युवती के शरीर पर 40 टांके लगे हैं। परिजनों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।
इससे पहले गुरुवार को अफजलगढ़ के सलावतनगर गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने 60 वर्षीय मुन्नी देवी को नोच-नोच कर मार डाला था। 6 जून को भी कुत्तों ने 7 वर्षीय यासमीन को मौत के घाट उतार दिया था। एसडीएम रितू रानी ने बताया कि संबंधित ब्लॉक में कुत्तों को पकड़वाने के लिए टीम बनाकर अभियान शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।