बिजनौर। जलालाबाद फ्लाईओवर से गुजर रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे के कारण मेरठ-पौड़ी हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
मेरठ-पौड़ी मार्ग पर स्थित जलालाबाद फ्लाईओवर से गुजरते समय एक ट्रक में अचानक आग लग गई। चालक राम्पुरा निवासी मो. अहसान ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया कि वह हरिद्वार से नजीबाबाद पहुंच कर ट्रक खड़ा करने के लिए जलालाबाद बाईपास से जा रहा था। तभी अचानक पास से गुजर रहे डंपर का टायर फटा। टायर फटने से ट्रक की टंकी में स्पार्किंग के साथ आग लग गई। ट्रक के केबिन में लगी आग ने पल भर में भीषण रूप धारण कर लिया।
अग्निशमन दल के प्रभारी केएस जादौन, थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर ने टीम के साथ पहुंचकर ट्रक की आग पर काबू पाया। अग्निशमन प्रभारी ने ट्रक में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना व्यक्त की।
ट्रक में आग लगने से मेरठ-पौड़ी हाईवे पर काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे। सेना की गाड़ी और एंबुलेंस सेवा भी जाम के कारण प्रभावित रही। पुलिस ने मशक्कत कर जाम खुलवाया।