spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 7, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsKannauj Sleeper bus fire: स्लीपर बस में भीषण आग, खिड़कियां तोड़कर कूदे...

Kannauj Sleeper bus fire: स्लीपर बस में भीषण आग, खिड़कियां तोड़कर कूदे यात्री

-

– लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर देर रात हुआ हादसा, बस में सवार 50 लोग बाल-बाल बचे।

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चलती स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। बस के अंदर धुआं भरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। शोर-शराबे और धुएं से गहरी नींद में सोए लोग भी जाग गए। अफरा-तफरी के बीच आगे बैठे यात्री गेट से उतरकर दूर भाग गए। भीड़ देखकर पीछे बैठे यात्रियों ने खिड़कियां तोड़ दीं और बाहर कूदकर जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बस में सवार सभी 50 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उनके लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया और सभी को उनके गंतव्य के लिए भेजा गया।

 

 

बस पानीपत से बिहार जा रही थी। शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग की बात सामने आई है। हादसा मंगलवार देर रात तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के माइलस्टोन-192 के पास हुआ। रात करीब 11 बजे अचानक आग लगी: तिर्वा सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि पानीपत से बिहार जा रही स्लीपर बस में मंगलवार रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। हादसा एक्सप्रेसवे पर फगुआ भट्ठा टोल प्लाजा के पास हुआ।

बस जैसे ही टोल प्लाजा के नजदीक पहुंची, इंजन के पास से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुआं पूरी बस में फैल गया और आग की लपटें भड़क उठीं। धुएं से घुटन महसूस होते ही सो रहे यात्रियों की नींद खुल गई।

 

 

बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और यात्रियों से बाहर निकलने को कहा। इतना सुनते ही बस में चीख-पुकार मच गई। यात्री जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे। दरवाजों से उतरकर भागने लगे।

यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी: बस में आग देखकर मौके से गुजर रहे लोग भी अपनी गाड़ियां रोककर रुक गए। उन्होंने यात्रियों से बात की। फिर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान हाईवे पर लंबे जाम की स्थिति भी बनी।

दमकल की गाड़ियों से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। सीओ ने बताया कि आग का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग का अनुमान है। बस को एक्सप्रेस-वे से हटवा कर रास्ता साफ करवाया गया।

तिर्वा कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग निकले थे। उनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। जब बचाव दल पहुंची तो बस जल रही थी। इसलिए यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि बस किस ट्रैवल एजेंसी की थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts