Tuesday, June 24, 2025
HomeAccident Newsपानीपत जा रही बस में हाईवे पर लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

पानीपत जा रही बस में हाईवे पर लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

– 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, सामान जला, यात्री सुरक्षित, यात्रियों ने किया हंगामा।

अलीगढ़। मंगलवार की रात को 12 बजे सासनी क्षेत्र में अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर कानपुर से पानीपत जा रही बस में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही अफरातफरी मच गई और सभी 60 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई। इस हादसे में किसी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन बस में रखा यात्रियों का सामान जरूर जल गया है। दमकल की दो गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस दौरान बस का स्टाफ मौका देखकर फरार हो गया।

दरअसल इंडियन बस सर्विस की एक बस कानपुर देहात के बिल्हौर से 60 सवारियां लेकर अलीगढ़, खुर्जा , बुलंदशहर के रास्ते पानीपत (हरियाणा) जा रही थी। इस बस में एटा से सवार हुए यात्री गुलशन व राकेश ने बताया कि जैसे ही बस अकाराबाद टोल से निकली तभी बस के इंजन में खराबी आ गई।

बस स्टाफ ने उसे सही कर लिया। करीब चार -पांच किलोमीटर चलते ही बस में जोरदार शॉर्ट सर्किट होने पर आग लग गई। यह देख चालक ने बस रोक ली। जिस पर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कुछ यात्री सोये हुए थे। जो हड़बड़ी में बस से कूद- कूद कर नीचे उतर आए। हालांकि उनका सामान बस में रखा रह गया। जो आग में जलकर पूरी तरह से राख हो गया। हादसे के दौरान हाइवे की एक लेन पर वाहन जहां की तहां रुक गए।

सूचना पर सासनीगेट पुलिस और बन्ना देवी फायर सर्विस के प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और लगी आग पर रात एक बजे काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि सभी यात्री सकुशल हैं। किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।

हादसे के बाद बस के चालक, परिचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गया है। यात्रियों को अलग-अलग वाहनों से उनके गंतव्य स्थल के लिए पुलिस ने भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि इंडियन बस सर्विस की गाड़ी के पास परमिट था अथवा नहीं था इसकी आरटीओ से जानकारी की जा रही है।

आज में जलकर राख हुई निजी बस को हटाने के लिए जब पुलिस ने क्रेन को मौके पर बुलाया तो सवारियों ने बस को हाईवे से नहीं हटाने दिया और वे क्रेन के आगे आ गए। यात्रियों का कहना था कि बस स्टाफ किराया लेकर चला गया है उनका सारा सामान जल गया है। अब कैसे वे पानीपत तक जाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया और उन्हें दूसरे वाहनों में बिठाकर गंतव्य के लिए रवाना कराया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments