Home उत्तर प्रदेश Meerut मवाना: पैर फिसलने से बुग्गी के नीचे दबा युवक, मौत

मवाना: पैर फिसलने से बुग्गी के नीचे दबा युवक, मौत

0
  • परिवार में मचा कोहराम, परिवार में इकलौता था शुभम।

शारदा न्यूज़, मवाना। बहसूमा क्षेत्र के गांव मोडखुर्द में गन्ना भरकर ले जा रहे किसान के पुत्र का अचानक बुग्गी की बम से पैर फिसलने से भैसा बुग्गी का पहिया उपर चढ गया और मौके पर ही मौत हो गई।‌ परिजनों ने आनन फानन स्थानीय डॉक्टर के यहां भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने गांव स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया है।

तहसील क्षेत्र के गांव मौडखुर्द निवासी मोहनबीर का पुत्र शुभम उम्र 24 वर्ष देर शाम अपने भैसा बुग्गी में गन्ना भरकर मोड़ कला स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना डालने जा रहा था। जैसे ही डीमोन्टफोर्ट एकेडमी स्कूल के पास पहुंचा तो अचानक उसका पैर बुग्गी की बम से फिसल गया। जिसके बाद बुग्गी का पहिया शुभम के उपर चढ गया और शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और पहिए के नीचे से घायल युवक को नीचे से निकाल कर आनन फानन स्थानीय डॉक्टर के यहां भर्ती कराया लेकिन चिकित्सको ने उसको मृत घोषित कर दिया। पूर्व प्रधान धर्मेंद्र फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनवीर के इकलौता ही पुत्र था। उसकी मौत होने पर घर में कोहराम मच गया। परिजनो ने बिना पुलिस कार्रवाई के पास के ही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया है।

तीन बहनो में था शुभम अकेला पुत्र

शुभम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां सुमन, बहन अर्चना, शालू एवं रूबि का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते हुए कह रही थी कि उनके परिवार को भगवान ने बहुत बडी सजा दे दी। जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। रोते कई बार बेहोश भी हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here