spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutप्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पूर्णतया निःशुल्क

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पूर्णतया निःशुल्क

-

  • धनराशि की मांग करने पर करें संपर्क।

शारदा न्यूज़, मेरठ। परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण, डूडा मेरठ ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण, डूडा, मेरठ द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी मे आमना पत्नी रसीद निवासी तारापुरी मेरठ द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि मोबाईल नम्बर 9675897792 एंव 9761845888 से लाभार्थी को फोन कर आवास स्वीकृत/किस्त डलवाने के नाम पर धनराशि की माँग की जा रही है। मो० नम्बर 8423928398 पर फोन पे के माध्यम (आनलाईन) से धनराशि माँगी गई है।

उक्त के सम्बन्ध में आप सभी को यह सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पूर्णतया निःशुल्क है इसमें किसी भी प्रकार कोई धनराशि किसी व्यक्ति को देय नही है। यदि कोई व्यक्ति किसी भी लाभार्थी से धनराशि हेतु दूरभाष अथवा व्यक्तिगत तौर पर सीधे मांग करता है तो मोबाइल नंबर 9151999417, 9151999421 पर सम्पर्क कर सूचित करे, अथवा कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण, डूडा मेरठ में सम्पर्क करे ताकि सबंधित व्यक्ति पर विधिक कार्यवाही की जा सके।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts