Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपुण्यतिथि पर, बालासाहेब ठाकरे को किया याद

पुण्यतिथि पर, बालासाहेब ठाकरे को किया याद


शारदा न्यूज़, मेरठ: शिवसेना (उद्धव गुट) द्वारा छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की 11वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी शिवसैनिको ने बालासाहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।

 

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व, एक मजबूत दूरदर्शी नेता, एक अद्वितीय प्रभावशाली वक्ता, कुशल कार्टूनिस्ट और संपादक तथा दिलदार व्यक्ति जैसे अनेक पहलू बालासाहेब के व्यक्तित्व में थे। वे वफादारों से जी जान से बेहद प्यार करने और गद्दारों के सीने पर वार करने वाले थे। आज भी उनके विचार नई पीढ़ी को रोमांचित करते हैं, प्रेरणा देते हैं।

 

जिलाप्रमुख संदीप गर्ग ने कहा कि भले ही शिवसेनाप्रमुख अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमें आज भी निडर होकर जीने, बुरी धोखेबाज ताकतों और तानाशाही के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। पीठ में छुरा घोंपने की प्रवृत्ति से लड़ने की ताकत दे रहे हैं।

 

श्रद्धांजलि देने वालों में अवनीश आर्य, ओमवीर शर्मा, मास्टर अजीज ठेकेदार, पंकज गुप्ता, मुकेश शर्मा, पवन पार्चा, विनित जैन,डा. अरविंद शर्मा, प. देवदत्त शास्त्री, राम सिंह यादव, सनी प्रधान, गुलशन कुमार, प्रदीप, आनंद कुमार, मनोज, अलीमुद्दीन, अभिषेक कुमार, सिमरन, आजम प्रधान, रेखा, बबली, ब्रिजेशवती, मिथलेश, रिंकी, सुनीता ,सनी, अमित भारती, रामप्रकाश सैनी, दिलशाद अंसारी, सतवीर कश्यप, धूम सिंह, राहुल, नरेश, शाजिद, त्रिलोक चंद गुप्ता, नदीम चौधरी, इस्माइल, नवावुद्दीन, अनीश, इमरान सैफी, जूनियर राजेश खन्ना, बिरजू, अंकित, अमरनाथ आदि शिवसैनिक शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments