- अब फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया।
- लो स्कोर मैच में कांटे की टक्कर ने धडकने बढ़ाई।
वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल का स्टेज तैयार हो गया है। एक बार फिर चोकर साबित होने के बाद साउथ अफ्रीका दूसरे सेमीफाइनल में जिस तरह सस्ते में निपटने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए तरसाया उसने लोगों के दिलों में साउथ अफ्रीका के लिए जगह बना दी।
यदि आपने अभी तक नहीं देखा है तो अपने कैलेंडर में निशान लगा लें । 19 नवंबर को अहमदाबाद में 2023 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।
47 मैचों के बाद टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें ऑस्ट्रेलिया और भारत फाइनल के लिए तैयार हो रही हैं। भारत 10 मैचों की जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया 8 मैचों से अजेय है, यह निश्चित रूप से धमाका करने के मूड में है। यदि आप आज ईडन गार्डन्स में होते, तो निश्चित रूप से आपको अपने पैसे का मूल्य मिल जाता। यह उन महान मैचों में से एक है जो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ। खासकर विश्व कप सेमीफाइनल में। दुर्भाग्य से दक्षिण अफ्रीका के लिए, वे तीसरी बार चोकर साबित हुए।
अफ्रीका के टॉप ऑर्डर ने लीग मैचों में शतकों के ढेर लगा दिए और पहले खेलते हुए 400 से ज्यादा रन तक बोर्ड पर टांग दिए थे लेकिन सेमीफाइनल में टीम दबाव में आ गई और 200 रन बनाने में आल आउट हो गई। सस्ते में निपटने के बाद भी जिस तरह अफ्रीकी बॉलरों ने गजब का अनुशासन दिखाया वो काबिलेतारीफ रहा। जुझारू कीवियों ने तमाम दबावों के बाद भी फाइनल का टिकट कटवा लिया। अफ्रीकी कप्तान तेंबा बाबुमा ने कहा भी कि एक बार फिर टीम का चरित्र सामने आ गया।