मेरठ। दिल्ली के रोहिणी इलाके में मेरठ के कुख्यात सलमान गैंग के सुपारी किलर कामिल उर्फ नाहिद के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार किया है।
दरअसल बता दें दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के इंस्पेक्टर शिव कुमार हून, एसआई, अनिल ढाका एसआई राजेश शर्मा, एएसआई अनिल चड्डा आदि की टीम ने मुठभेड़ बदमाश कामिल उर्फ नाहिद के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है। कामिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली के जामा मस्जिद में हुए मर्डर के मामले का मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश कामिल जो कि इस घटना में काफी दिनों से फरार चल रहा था,उसके साथ मुठभेड़ हुई थी। कामिल कुख्यात बदमाश आरिफ सलमान गैंग का शार्प शूटर है व शहर कोतवाली इलाके का रहने वाला है जिस पर पहले से ही दिल्ली व मेरठ के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। बदमाश के पास से 1 जिगाना मेड पिस्टल बरामद हुई है। जिसके बारे में उसने बताया कि यह पिस्टल मैंने मेरठ के रहने वाले अन्नू से ली थी।