शारदा रिपोर्टर मेरठ। जेल से रिहा हुए एक बदमाश ने अपने साथियों के साथ सड़कों पर जमकर हंगामा किया। यह घटना चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) और छोटूराम कॉलेज के बाहर हुई। राहगीरों ने इस पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आरोपी की पहचान ऋतिक जाटव के रूप में हुई है, जो पहले भी गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। लगभग तीन महीने पहले उस पर मेडिकल थाना क्षेत्र में छात्र नेता तरुण मलिक पर फायरिंग करने का आरोप लगा था। इस मामले में ऋतिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया और शनिवार रात को उसे जमानत पर रिहा किया गया।
रिहाई के बाद, उसके साथी उसे लेने जेल पहुंचे। वहां से दर्जनों गाड़ियों का लंबा काफिला शहर की ओर बढ़ा। रास्ते में कई जगह कारों से स्टंट किए गए, तेज संगीत बजाया गया और सड़कों पर जाम लगा दिया गया।
विश्वविद्यालय गेट पर पहुंचकर आरोपी पक्ष ने गाड़ियों को सड़क के बीच में खड़ा कर हंगामा किया। इस दौरान खुलेआम शराब और बीयर पीने तथा गाली-गलौच करने के आरोप भी सामने आए।
सूचना मिलने पर मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, आरोपी पक्ष पुलिस से भी उलझ गया और कुछ देर तक पुलिस तथा बदमाशों के बीच बहस होती रही। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में भय का माहौल बन गया।
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर सभी संबंधित लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

