spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident Newsसौ की रफ्तार से दौड़ती कार ने छह को रौंदा, हादसे में...

सौ की रफ्तार से दौड़ती कार ने छह को रौंदा, हादसे में एक की मौत

-

–  पांच वाहन क्षतिग्रस्त, नशे की हालत में चालक गिरफ्तार।

चंदौली। एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने पांच लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की इलाज की दौरान मौत हो गई। स्कॉर्पियो बंगाल के नंबर की थी। हादसे में दो साइकिल, एक आॅटो, एक टोटो और एक कार को टक्कर लगी है। स्कॉर्पियो स्पीड 100 से ज्यादा थी।

 

 

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसा जलीलपुर चौकी के पास पड़ाव चौराहे पर हुआ।

देर रात बंगाल नंबर की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सबसे पहले वाराणसी से काम कर लौट रहे चंदौली के चौरहट निवासी साइकिल सवार इरशाद अहमद (25) को टक्कर मारी। इसके बाद उसने एक अन्य साइकिल सवार को चपेट में लिया। फिर अनियंत्रित होकर टोटो और सड़क किनारे खड़ी कार से टकराते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि टोटो के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों के मुताबिक, हादसे में समय स्कॉर्पियो की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे के आसपास थी।

हादसे में घायल इरशाद अहमद की रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, घायलों में मोहम्मद इस्लाम (20) निवासी कुतबन शहीद पीलीकोठी, थाना कोतवाली वाराणसी और सलमान (36) निवासी सुजाबाद, थाना रामनगर शामिल हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह, मुगलसराय कोतवाल संतोष कुमार सिंह और जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना से नाराज लोगों ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ कर दी और वाहन में सवार एक युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ से बचाकर चौकी पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार, वाहन में सवार युवक कथित तौर पर नशे की हालत में थे। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है, पहचान की कोशिश की जा रही है। वाहन को क्रेन से हटाकर चौकी लाया गया है और मामले की जांच जारी है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts