– घर बर्बाद हुआ तो तेरा भी बिखेर दूंगा, मैंने तुम्हे अपना रिश्तेदार माना।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। इंचोली गांव निवासी खुर्शीद का एक नया वीडियो सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में खुर्शीद ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती से हाथ जोड़कर अपने परिवार को न तोड़ने की अपील की है। खुर्शीद ने चेतावनी दी है कि अगर शादाब उसके परिवार को अलग करेगा, तो वह भी शादाब के परिवार को बिखेर देगा।

वीडियो में खुर्शीद ने शादाब पर आरोप लगाया कि उसने उसके घर को बर्बाद किया है। खुर्शीद ने कहा कि उसने शादाब को अपने पिता और बड़े भाई का दर्जा दिया था, लेकिन उसने शर्म नहीं की। खुर्शीद ने शादाब से अपनी पत्नी से एक बार मिलने देने की गुहार लगाई, ताकि वे अपनी समस्याओं को सुलझा सकें। खुर्शीद ने बताया कि उसकी पत्नी अब उससे बात भी नहीं करना चाहती।
खुर्शीद ने शादाब पर यह भी आरोप लगाया कि वह उसकी पत्नी को तीन-तीन दिन तक अपने साथ बाहर रखता है, जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। खुर्शीद ने बताया कि जब उसने वीडियो बनाना शुरू किया था, तब शादाब जकाती ने उसकी पत्नी को अपनी बेटी बताया था।
खुर्शीद ने अल्लाह का वास्ता देते हुए शादाब से अपील की कि वह उसके परिवार को छोड़ दे। उसने कहा कि शादाब के पास अन्य कई कलाकार हैं जिनके साथ वह वीडियो बना सकता है, लेकिन उसे खुर्शीद के घर को बर्बाद नहीं करना चाहिए। खुर्शीद ने अपनी पत्नी को छोड़ने की गुहार लगाते हुए कहा कि यह उसके बच्चों के भविष्य का सवाल है।


