नई दिल्ली। वैश्विक उथल-पुथल के बीच वायदा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के दाम में धमाकेदार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स में सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर फरवरी डिलीवरी अनुबंध के लिए सोने के भाव में बीते सत्र के मुकाबले 1.44 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। प्रति 10 ग्राम सोने की वायदा कीमत 1,40,822 रुपये दर्ज की गई। इसी समय, चांदी की कीमत में मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध के लिए बीते सत्र के मुकाबले 3.71 प्रतिशत की धमाकेदार बढ़ोतरी हो गई। कीमत 2,62,097 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

ग्लोबल मार्केट में सोमवार को सोने की कीमतों में 1% से अधिक की तेजी दर्ज की गई और यह बढ़कर 4,570 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गई, जो अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है। यह उछाल वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच देखने को मिला। ईरान की संसद के स्पीकर ने रविवार को अमेरिका और इजरायल को किसी भी तरह के हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी दी।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। इन प्रदर्शनों में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितता और राजनीतिक हस्तक्षेप की आशंकाओं के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इसकी कीमतों को मजबूती मिल रही है।


