– पीट-पीटकर युवक की कर दी थी हत्या, मारपीट में घायल एक युवक अस्पताल में भर्ती।
नोएडा। कोतवाली दादरी पुलिस ने कैमराला गांव में पीट-पीटकर युवक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियो के पैर में गोली लगी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश में युवक की हत्या की थी।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि सोमवार रात दादरी कोतवाली पुलिस ने जारचा अंडरपास के पास दो लोगों को रोका, लेकिन वो पुलिस को देखकर भाग निकले। पीछा करने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों की पहचान प्रशांत उर्फ सिट्टू निवासी कैमराला दादरी और प्रशांत निवासी निजामपुर बुलंदशहर के रुप में हुई है। उनके पास से दो अवैध हथियार बरामद किए गए है।
एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने 5 जनवरी को कैमराला गांव के हरकेश व मोहित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। साथ ही कार में तोड़फोड़ भी की थी। घटना में घायल हरकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना में परिजनों ने काफी हंगामा भी किया था।
दादरी के कैमराला गांव में रहने वाला हरकेश (30) अपने दोस्त मोहित के साथ ग्रेटर नोएडा से गांव लौट रहा था। हरकेश रिकवरी एजेंट का काम करता है। गांव से कुछ दूरी पहले ही रोड पर 7-8 लोग शराब पी रहे थे। उन्होंने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर रखी थी। हरकेश ने उनसे गाड़ी हटाने को कहा। लेकिन वो लोग नहीं माने। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।
देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। आरोपियों ने हरकेश और उसके दोस्त मोहित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में हरकेश और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। तब जाकर हमलावर घटना स्थल से भाग गए।
हरकेश के पिता जतन सिंह ने पुलिस से कहा- मेरा बेटा हरकेश रात में ड्यूटी से लौट रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो, उसने मरने से पहले मेरे बड़े बेटे टीटू को इन सभी आरोपियों का नाम बताया था। हत्या करने वाले आरोपी पहले से ही मेरे बेटे से रंजिश रखते थे। 3 साल पहले आरोपियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हरकेश और मोहित को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हरकेश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

