शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती, प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न चक्रवर्ती राज गोपालाचारी की पुण्यतिथि तथा महाराजा बिजली पासी की जयंती महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ द्वारा श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने की तथा संचालन महानगर महासचिव सचिन शर्मा ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने तीनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया। कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान देकर राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव रखी। चक्रवर्ती राजगोपालाचारी जी का स्वतंत्रता संग्राम एवं प्रशासनिक योगदान देश के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा, वहीं महाराजा बिजली पासी सामाजिक न्याय और शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष का प्रतीक हैं।
वहीं, हरीश त्यागी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव महापुरुषों के विचारों और मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करती रही है और उनके बताए मार्ग पर चलकर देश को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के अंत में पूर्व एआईसीसी सदस्य महेंद्र धानक, युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहतास भैया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश त्यागी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष महेंद्र गुजर्र, डॉ अशोक आर्य, हरिकिशन प्रजापति, अवधेश बिहारी सक्सेना, कुलदीप शर्मा, डॉ राजन त्यागी, निसार अब्बासी, अजब सिंह, मुजाहिद, नरेश नेगी, अशोक कुमार शर्मा, चौधरी मेहरुद्दीन, मनुज राणा आदि उपस्थित थे।


