spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident Newsचलती कार में लगी आग, कूदकर बचाई जान

चलती कार में लगी आग, कूदकर बचाई जान

-

– फॉर्म हाउस से लौट रहे थे सभी, कार के अंदर बैठे थे तीन लोग।

ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक चलती कार में आग लग गई। अजनारा गोल चक्कर के पास हुई इस घटना में कार सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह जलकर राख हो गई।

 

 

जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के रहने वाले देवेंद्र अपने दो साथियों के साथ दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अट्टा फतेहपुर गांव स्थित फॉर्म हाउस गए थे। देर रात वापसी के दौरान अजनारा गोल चक्कर के पास उनकी कार से अचानक धुआं निकलने लगा। स्थिति को समझते हुए तीनों लोग तुरंत कार से बाहर निकल गए। इसके कुछ ही देर बाद कार में आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के दौरान कार में लगा सीएनजी सिलेंडर भी फट गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दनकौर कोतवाली के एसएचओ मुनेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। उन्होंने पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts