शारदा रिपोर्टर मेरठ। सेवा निवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ द्वारा गुरूवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा गया। इससे पहले संघ के सदस्यों ने कमिश्नरी पार्क चौराहा से कलक्ट्रेट पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। ज्ञापन देते हुए मंडल अध्यक्ष वीएस तेवतिया ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पेंशनर्स की लम्बित समस्याओं को केन्द्र और प्रदेश सरकार के निरंतर संज्ञान में लाने के उपरान्त भी निराकरण न होने के कारण प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जा रहा है।



