– नेशनल हाईवे-58 पर भीषण हादसा, एक युवक गंभीर घायल।
मुजफ्फरनगर। खतौली में नेशनल हाईवे-58 पर मंगलवार सुबह तीन बजे रायपुर नगली से पहले एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। यह घटना थाना क्षेत्र चौकी भैंसी के अंतर्गत हुई।
मृतक की पहचान मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नरा जरोड़ा निवासी 18 वर्षीय रिहान पुत्र कल्लू के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए 30 वर्षीय हिमांशु पुत्र धनपाल सैनी, जो नरा जरोड़ा के ही निवासी हैं, का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी खतौली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया।
चीता भैंसी पर तैनात पुलिसकर्मियों अर्जुन और विकास तोमर ने मृतक और घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
नेशनल हाईवे-58 पर लगातार हो रहे सड़क हादसों ने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है। सर्दियों के मौसम में सुबह और शाम के समय हाईवे पर घना कोहरा छाया रहता है, बावजूद इसके कई वाहन चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं। पिछले कुछ समय में खतौली और आसपास के इलाकों में दर्जनों दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।
पुलिस प्रशासन लगातार वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने कहा कि घने कोहरे के दौरान वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि सड़क हादसों पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके।


