एजेंसी, नई दिल्ली। आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नोज से सांसद अखिलेश यादव ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जबसे 2024 का लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में हारी है, तभी से वो बैचेन हैं। उन्होंने दावा किया कि अपनी इस हार से बचने के लिए बीजेपी इसे हार से बचने के लिए एसआईआर करा रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के संसाधनों का मुकाबला कोई नही कर सकता, कुछ नोएडा की कंपनियां इसके लिए काम कर रही हैं। उन्हें आरोप लगाया कि बीजेपी जिन बूथों पर हारी है, वहां उसने खास तैयारी की है और ऐसे बूथे से रकफ में ज्यादा से ज्यादा वोट वह काटना चाहती है। साथ ही अखिलेश ने ये भी कहा कि रकफ ऐसे समय में लाया गया है, जब सबसे ज्यादा शादियां है। इस वजह से लोग अपना रकफ फॉर्म नहीं भर पाएंगे। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ड्रामा करती है। उन्होंने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसी की जान जाना भी ड्रामा है क्या? बीजेपी ऐसा ड्रामा करती है कि पुलिस से मिलकर वोटरो पर रिवाल्वर लगा देती है। इसके अलावा उन्होंने एसआईआर के दौरान हो रही बीएलओ की मौत पर चिंता जाहिर की।
अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट चाहने वालों को साफ निर्देश दिए हैं कि एसआईआर की प्रक्रिया में लगन से काम करने वाले नेताओं टिकट के दौरान उसे प्राथमिकता दी जाएगा। बता दें, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के एसआइ्रआर फॉर्म भरवाने में मदद कर रहे हैं, ताकि किसी का वोट ना काटा जा सके।



