- नल पर पानी लेने गई थी, गर्दन दबोचकर खेत में ले गया, ग्रामीणों के पहुंचने पर भागा.
बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र में एक जंगली जानवर के हमले में 62 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। यह घटना बुधवार देर शाम उमरी दहलौ गांव में हुई, जब महिला घर के बाहर लगे नल से पानी लेने गई थी। जानवर उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया।

मृतक की पहचान शांति देवी (62) के रूप में हुई है। वह शौच जाने के लिए घर के बाहर लगे नल से पानी लेने निकली थीं। तभी एक जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें पास के गन्ने के खेत में घसीट ले गया। ग्रामीणों के लाठी-डंडे लेकर पीछा करने पर जानवर महिला को छोड़कर भाग गया। हमले में शांति देवी के सिर और गले पर गहरे घाव हो गए थे। परिजन उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) राम सिंह यादव ने बताया कि जंगली जानवर के हमले में एक महिला की मौत की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।


