मेरठ। मवाना में मेरठ रोड स्थित शाहिद मिस्त्री की दुकान के बाहर खड़ी एक कैंटर गाड़ी से चोरी हो गई। चोरों ने गुरुवार रात ट्रांसपोर्टर सुमित अग्रवाल की गाड़ी से कीमती सामान चुरा लिया।
सुमित अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी उसी रात मरम्मत के लिए दुकान के सामने खड़ी की थी। शुक्रवार सुबह उन्हें गाड़ी के शीशे टूटे होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि गाड़ी का शीशा तोड़ा गया था और अंदर रखा लगभग 50 हजार रुपये मूल्य का एसीएम (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल) तथा अन्य जरूरी सामान गायब था। घटना की जानकारी मिलते ही सुमित अग्रवाल ने डायल 112 को सूचित किया। डायल 112 की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और प्रारंभिक जांच-पड़ताल की।
सुमित अग्रवाल ने इस चोरी की घटना की तहरीर थाना मवाना में दी है। मवाना थाना पुलिस के दरोगा पंकज कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।