Tuesday, October 14, 2025
HomeTrendingचिप हो या शिप हमें भारत में ही बनाने होंगे: पीएम मोदी

चिप हो या शिप हमें भारत में ही बनाने होंगे: पीएम मोदी

  • भावनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो
  • वाराणसी में कार्गो शिप और क्रूज की मेंटेनेंस सेंटर का शिलान्यास।

नई दिल्ली। पीएम मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में एक रोड शो किया। इस रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर बनने के लिये चिप हो या शिप हमें भारत में ही बनाने होंगे। उन्होने वाराणसी के रामनगर में कार्गो शिप और क्रूज की मेंटेनेंस सेंटर का शिलान्यास किया।

दरअसल, पीएम मोदी का ये रोड शो हवाई अड्डे से शुरू हुआ और एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गांधी मैदान तक हुआ। पीएम मोदी गांधी मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। लोगों ने पीएम मोदी पर फूलों की बारिश की। रोड शो के दौरान सड़कों पर आॅपरेशन सिंदूर के विजय बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए उन्हें धन्यवाद देने वाले पोस्टर भी सड़क के किनारे लगाए गए थे।

बता दें कि गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। पीएम मोदी लिखा कि आज, 34,200 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments