Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News: मेरठ में पुलिस चौकियों के बीच चोरों ने सीमेंट की...

Meerut News: मेरठ में पुलिस चौकियों के बीच चोरों ने सीमेंट की दुकान को बनाया निशाना, नकदी और सीमेंट सामग्री चोरी, मचा हड़कंप

  • पुलिस चौकियों के बीच बड़ी चोरी, 60 हजार कैश और सीमेंट सामग्री गायब।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल दी है। तीन-तीन थानों—लिसाड़ी गेट, नौचंदी और लोहिया नगर की चौकियों से घिरे इलाके में स्थित एक दुकान को चोरों ने निशाना बना डाला। चोरी की इस वारदात में चोर करीब 60 हजार रुपये नकद और भारी मात्रा में सीमेंट सामग्री उड़ाकर ले गए।

 

 

घटना रात के समय हुई, जब दुकान पर ताला बंद था। सुबह जब दुकानदार मोबीन सैफी ने दुकान खोली तो चोरी का खुलासा हुआ। उनकी “निदा स्टील” नामक दुकान से सारा सामान और कैश गायब था। मौके पर अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलते ही नौचंदी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।

 

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना उस स्थान पर हुई है जहां पुलिस की लगातार मौजूदगी रहती है, इसके बावजूद चोरी होना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है।

दुकानदार ने बताया कि चोरी में उसका बड़ा नुकसान हुआ है और अब वह अपने व्यवसाय की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। वहीं स्थानीय व्यापारियों ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि चौकियों के बीच में चोरी होना बेहद शर्मनाक है।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन, सवाल यह है कि पुलिस गश्त और चौकियों की मौजूदगी के बावजूद चोर इतनी बड़ी वारदात को कैसे अंजाम देकर फरार हो गए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments