spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsयोगी सरकार के इस फैसले का बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया स्वागत

योगी सरकार के इस फैसले का बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया स्वागत

-

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के मुख्यमंत्री को कहा ‘धन्यवाद’

UP News: BSP Chief Mayawati ने कानपुर के बुद्धा पार्क को शिवालय पार्क बनाए जाने के फैसला वापस लेने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी सौहार्द खराब नहीं होना चाहिए। कानपुर के बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने के प्रस्ताव को विवादों के बीच रद्द कर दिया गया है। योगी सरकार के इस फैसले का बसपा मुखिया मायावती ने स्वागत किया और इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारे का वातावरण नहीं बिगड़ना चाहिए।

बसपा मुखिया मायावती ने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘कानपुर के प्रसिद्ध बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने का यह अति-विवादित प्रस्ताव रद्द किये जाने की आज मीडिया में ख़बर छपी है, जिसका स्वागत व यूपी सरकार को इसके लिये धन्यवाद भी है।

उम्मीद है कि सरकार आगे अन्यत्र कहीं भी ऐसा कोई विवाद खड़ा करने के षडयंत्र को गंभीरता से लेकर इसके विरुद्ध सख़्ती करेगी ताकि समाज में शान्ति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का वातावरण बिगड़ने ना पाये.’

जानें- किस बात को लेकर था विवाद

दरअसल पूरा मामला कानपुर में कल्याणपुर के इंद्रानगर में बने बुद्धा पार्क को लेकर है। इस पार्क का निर्माण साल 1997 में मायावती की सरकार में कराया गया था। इस पार्क में प्रयागराज के शिवालय पार्क की तर्ज पर 12 ज्योतिर्लिंगों के स्वरूप को स्थापित करने की तैयारी थी।

जिसके बाद इस पार्क को लेकर विवाद हो गया था। बीते दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज कराई थी और इस फैसले का विरोध किया था। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि यहां हर धर्म के लोगों के अपने-अपने पूजास्थल हैं, जिसके तहत ही कानपुर नगर में बुद्ध पार्क स्थित है जो यह बौद्ध धर्म एवं अम्बेडकर अनुयायियों के आस्था का केन्द्र है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सरकार द्वारा इस बुद्ध पार्क में जो दूसरे धर्म के पूजा स्थल का निर्माण प्रस्तावित है जो कतई भी उचित नहीं है। सरकार को इस फैसले पर रोक लगानी चाहिए। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए सीएम योगी को चिट्ठी लिखी थी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts