Friday, September 12, 2025
HomeCRIME NEWSBanda Murder: सनकी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को काटा, हिरासत में...

Banda Murder: सनकी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को काटा, हिरासत में आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी राजवीर सिंह गौर ने बताया कि तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंजू देवी अपने कमरे में सो रही थी तभी आरोपी रामसीस पुत्र भोलप्रसाद ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • सनकी पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला।
  • चीख सुनकर बच्चे पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला
  • पहले भी मारने की कोशिश की थी।

बांदा। एक पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को काट डाला। महिला रात में काम निपटाकर सोने गई थी, तभी आरोपी ने अंदर से कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और कुल्हाड़ी से वार करके मार डाला। आवाज सुनकर बेटी पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। आरोपी कुछ साल पहले भी महिला को मारने की कोशिश कर चुका था, लेकिन तब बच्ची ने मां को बचा लिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी का दिमाग कई बार सनक जाता था तो वह ऐसी हरकत करता था। मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौंसड गांव का है। घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है।

तिंदवारी का रहने वाला रामसीस (44) घर में छोटी परचून की दुकान चलाता था। घर में पत्नी मंजू (40) और 4 बेटियां व एक छोटा बेटा है। रामसीस खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। इसके बाद उसकी पत्नी और बच्चों ने खाना खाया। बच्चे अपने कमरे में सोने चले गए। कुछ देर बाद बच्चों को कमरे से आवाज सुनाई दी। जब वे वहां पहुंचे तो दरवाजा बंद था। पति ने अंदर पत्नी पर कुल्हाड़ी से तीन वार किए।

बच्चों ने पास में ही रहने वाले अपने चाचा को फोन करके घटना की जानकारी दी। चाचा ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि आरोपी पैर से विकलांग है। आरोपी ने 2-3 साल पहले भी पत्नी पर डंडे से हमला किया था। इस हमले में पत्नी के सिर और हाथ में चोट आई थी। घर पर बेटी निहारिका 18) वर्षा (16) दीपिका (15) मानवी (13) और सबसे छोटा बेटा गौरव (10) हैं।

बेटी निहारिका ने बताया की मम्मी और पापा के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है। मम्मी सबको खाना खिला कर सो गई थी। पापा को पता नहीं क्या हुआ पापा से कुछ बात भी नहीं हुई थी। अन्दर से कमरे से दो बार आवाज आई। हम दूसरे वाले कमरे में सोते हैं, जब देखा तो यह घटना हो गई थी।
कई साल पहले भी किया था हमला

इससे पहले कोई झगड़ा नहीं हुआ था। हम उस समय जग रहे थे, पापा अन्दर से दरवाजा बंद किए हुए थे। उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो हम लोगों ने जंगले से झांक कर देखा। पापा ने कई साल पहले मम्मी के ऊपर डंडे से हमला किया था तब वह बच गई थीं, जिसकी वजह से उनके सिर और हाथ में चोट आई थी। मैं उनके ऊपर लेट गई थी तब मम्मी की जान बची थी।

भाई बोला- बच्चों के बुलाने पर पहुंचे

भाई मनोज कुमार ने बताया की मेरा छोटा भाई हम लोग अलग रहते हैं। रात में खाना खा कर लेट गए थे। बच्चों की चीखने की आवाज आई तब हम वहां पहुंचे। वहां जाकर देखा तो भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं, बताया कि शाम को इनकी पत्नी खेत से जानवर के लिए चारा काट कर आई थी। इसके बाद पता नहीं क्या हुआ और यह घटना हो गई।

डीएसपी राजवीर सिंह गौर ने बताया कि तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंजू देवी अपने कमरे में सो रही थी तभी आरोपी रामसीस पुत्र भोलप्रसाद ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments