मेरठ ब्रेकिंग… मुखिया गुर्जर गिरफ्तार किए गए, परीक्षितगढ़ में कब्रिस्तान की जमीन के विवाद से जुड़ा है मामला। हाईकोर्ट ने इस मामले पर अधिकारियों से किया है जवाब तलब, इसी को लेकर की गई है पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर की गिरफ्तारी। पुलिस को थी मुखिया गुर्जर की तलाश।
पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी, कमिश्नरी चौराहे पर भारी पुलिसबल तैनात, मुखिया गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद बेटे ने समर्थकों से की कलेक्ट्रेट पहुंचने की अपील, सोशल मीडिया एकाउंट से की अपील, एहतियात के तौर पर फोर्स की गई तैनात।