डीएम से कहा कि समस्या दूर नहीं हुई तो करेंगे अनिश्चितकालीन धरना।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जलभराव होने, पथ प्रकाश और रास्ता बनवाने की मांग को लेकर सोमवार को शेखपुरा के रहने वाले क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की। साफ कहा कि, जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक वह कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
प्रदर्शन कर रहे क्षेत्रवासियों ने बताया कि, शेखपुरा बालाजी मंदिर के पास टंकी वाली गली में 35 वर्षों से एक बार भी रास्ता नहीं बना है। उस रास्ते पर चारों तरफ पानी का जल भराव है। पानी भरने की वजह से वहां के वातावरण में वह पानी की वजह से अपंगता की बीमारी फैल रही है।
क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि, उन्होंने इसकी सूचना नगर आयुक्त सौरभ गंगवार और डीएम को भी दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि पिछले 20 वर्षों से लगातार धरना प्रदर्शन करने के बावजूद उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि, अब हालात ऐसे हो गये है कि, वहां के माहौल को देखकर कोई भी अपनी बेटी की शादी यहां नहीं करना चाहता।



