Tuesday, August 19, 2025
HomeEducation NewsMeerut News In Hindi: मार्कशीट व डिग्री को लेकर छात्रों का जोरदार...

Meerut News In Hindi: मार्कशीट व डिग्री को लेकर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, कुलसचिव का किया घेराव

  • कुलसचिव का घेराव कर त्वरित व्यवस्था करने को कहा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शैक्षणिक प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की मांग को लेकर छात्रों ने कुलसचिव का घेराव करके डिग्री और मार्कशीट जल्द उपलब्ध कराने को कहा। उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती तथा शिक्षक भर्ती की चयन प्रक्रियाएं तेजी से संचालित की जा रही हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को समयबद्ध रूप से अपनी शैक्षणिक योग्ग्रता से संबंधित सभी प्रमाणपत्र, अंकपत्र एवं उपाधि प्रस्तुत करना आवश्यक है। परंतु विश्वविद्यालय स्तर पर परीक्षाओं के उपरांत परिणाम घोषित होने के बावजूद विद्यार्थियों को समय पर अंकपत्र एवं डिग्री प्राप्त नहीं हो पा रही है। इस स्थिति के कारण हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है।

प्रतियोगी परीक्षाओं में आयु सीमा एवं समय सीमा का कठोर निर्धारण होता है। यदि विद्यार्थी समय से अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते तो वे भर्ती प्रक्रिया से वंचित रह जाते हैं, जिससे न केवल उनकी वर्षों की मेहनत व्यर्थ हो जाती है।

वर्तमान में अनेक महाविद्यालयों से पढ़कर निकले छात्र-छात्राएं विभिन्न भर्तियों में सम्मिलित होने के योग्य हैं, किंतु आवश्यक दस्तावेज न मिल पाने की वजह से वे आवेदन पत्र जमा करने अथवा दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं। अनेक अभ्यर्थी प्रतिदिन विश्वविद्यालय कार्यालय के चक्कर लगाते हैं, परंतु कर्मचारी संख्या सीमित होने और काम का दबाव अधिक होने के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कर्मचारी/अस्थायी स्टाफ की व्यवस्था की जाए, विश्वविद्यालय में विशेष काउंटर स्थापित / अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर अभ्यर्थियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए । ताकि अभ्यर्थियों को समय पर उनकी अंकतालिकाएं एवं डिग्रियां उपलब्ध कराई जा सकें। संबंधित शाखाओं में विशेष काउंटर स्थापित कर अभ्यर्थियों की समस्याओं का तुरंत निस्सारण एक दिन में ही किया जाए। पुन: प्रोविजनल डिग्री सभी वर्षों की छात्र-छात्राओं को दी जाए। सब इंस्पेक्टर भर्ती और शिक्षक भर्ती में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के आवेदन की अंतिम तिथियों को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन स्तर पर कार्यवाही की जाए। डिग्री को प्रिंट न करके हस्तलेख द्वारा भी बनवाई जाए।

 

 

इस दौरान एडवोकेट आदेश प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता, आरटीआई कार्यकर्ता, अनुज भड़ाना, आकाश भड़ाना, आदित्य पवार, विजय राणा, रोहित राणा, तरुण मलिक, प्रशांत चौधरी, विजय ढाका आदि अन्य मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments