Tuesday, August 19, 2025
Homeदेशपीएम मोदी के ऐलान का असर, झूम उठा सेंसेक्स

पीएम मोदी के ऐलान का असर, झूम उठा सेंसेक्स

एजेंसी, नई दिल्ली। पीएम मोदी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किए गए ऐलान की वजह से आज बाजार सातवें आसमान पर पहुंच गया है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी से कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 718 अंक की मजूबती के साथ 81,315 और निफ्टी 307 अंक की तेजी से साथ 24,938 पर खुला। सबसे ज्यादा तेजी आॅटो और आई सेक्टर के शेयर में देखने को मिला है। निफ्टी आॅटो में 3 फीसदी की तेजी देखी गई है।

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनमें ॠरळ में बड़ी कटौती का संकेत शामिल है। आत्मनिर्भर भारत मिशन पर बोलते हुए पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर से लेकर आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा रिसर्च के योगदान पर फोकस किया है। इसका सीधा असर आज शेयर मार्केट में दिख रहा है। शेयर मार्केट में जिन शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है उनमें आॅटो सेक्टर के मारुति, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी आदि शामिल हैं।

वहीं, टीसीएस, सन फार्मा, आईटीसी, एचसीएल टेक आदि आज टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं। मारुति सुजुकी के शेयर में तेजी देखी जा रही है। पिछले सप्ताह मारुति का शेयर 12,936 अंक पर बंद हुआ था, जो आज 767 अंक की तेजी के साथ 13,703 पर खुला। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प में भी 6.69 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

लूजर्स की बात करें तो एल एंड टी के शेयर में आज 0.79 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। शुरूआत में 20 अंकों की तेजी के साथ इसमें 29 अंकों की गिरावट देखी जा रही है। पिछले सप्ताह 3,677 अंक पर कारोबार बंद करने वाली कंपनी आज 3,648 अंक पर कारोबार कर रही है। वहीं, इटर्नल, एचसीएल टेक, इंफी, सनफार्मा आदि के शेयर भी आज गिरावट के साथ कोरबार कर रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments