शारदा रिपोर्टर मेरठ। भू-माफिया से परेशान व्यापारी ने पुलिस से गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है। व्यापारी का आरोप है कि उन्होंने अपने जीवनभर की कमाई आरोपी के साथ साझेदारी कर कांप्लेक्स निर्माण कराया था। लेकिन अब वह बेइमानी कर रहा है। लालकुर्ती थानाक्षेत्र के कसेरूखेड़ा में रहने वाले विनोद कश्यय पुत्र स्वर्गीय जय प्रकाश ने बताया कि, उनका भाई राजेश कुमार कश्यप और सबसे छोटा भाई सतीश कुमार (डिम्पी) ने विकास शर्मा उर्फ विकास चौबे पुत्र द्वारका नाथ शर्मा जो शीश महल लाला का बाजार थाना देहली गेट का रहने वाला है। उसके साथ साझेदारी में एक कॉम्प्लेक्स प्रेम प्लाजा खैरनगर में बनाया था।
उन्होंने बताया कि, इस निर्माण कार्य में उनके भाइयों ने लाखों रुपए खर्च कर डाले। पैसा लगाया और उसके लिए कई बैंकों से लोन भी लिया। ताकि निर्माण पूरा होने पर दोनों भाइयों को प्रोफिट मिल सके। आरोप है कि विकास चौबे ने उनके साथ ये साझेदारी करते हुए बड़ी धोखाधड़ी की। कॉम्प्लेक्स (प्रेम प्लाजा) का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद उसके मन में लालच आया और उसने हमारे बगैर सारे विक्रय के कार्य शुरू कर दिए।
इस प्रकरण के बाद लोन की किश्त न चुकाने की वजह से बैंक ने हमारा घर भी सील कर दिया। जिसके चलते वह मानसिक रूप से भी काफी परेशान हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि, रह सब होने के बाद जब हमने तहकीकात की तो पता चला कि, हमारा पार्टनर तो सट्टा और भू-माफिया है और कई जमीनों के लेनदेन भी वो गैर कानूनी तरीके से धोखाधड़ी करता आ रहा है।
जब हमने इस प्रकरण में कानून का सहारा लेने की कोशिश की तो थाना देहली गेट की तरफ से हमें कोई इंसाफ की आस नहीं दिखाई दी और तो और आरोपी हमें धमकाया। कहा कि, कहीं भी चले जाओ मेरा कुछ भी नहीं बिगड़ने वाला।