Sunday, August 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: स्मार्ट मीटर लगवाने को मैदान में उतरे डिस्कॉम अधिकारी

मेरठ: स्मार्ट मीटर लगवाने को मैदान में उतरे डिस्कॉम अधिकारी

शारदा रिपोर्टर मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के अंतर्गत चल रही स्मार्ट मीटर लगाने की योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए डिस्कॉम के अधिकारी मैदान में उतरे। अधिकारियों ने कंकरखेड़ा और जागृति विहार क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन चला उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान कंकरखेड़ा में स्थानीय पार्षद का भी टीम को सहयोग मिला ।

स्मार्ट मीटर के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए डिस्कॉम अधिकारियों के साथ मिलकर कंकरखेड़ा और जागृति विहार में डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदे बताए और स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कंकरखेड़ा में स्थानीय पार्षद राजेश खन्ना का भी सहयोग मिला। चैंपियन के दौरान जहां उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे बताए गए वही साथी यह भी बताया गया कि स्मार्ट मीटर निशुल्क लगाए जा रहे हैं। यदि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर कोई पैसे मांगता है तो इसकी शिकायत 1912 पर करें।

इस दौरान टीम में एएमआईएसपी अधिशासी अभियंता सौरभ मंगला, एसडीओ पूजा, प्रमोद कटारा , पंकज शर्मा, पंकज उपाध्याय, सूरज सिंह , जागृति विहार में रुपेश कुमार सहित जोनल इंचार्ज मुदित त्रिपाठी, डिवीजन इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह और डिविजन इंचार्ज ललित राणा मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments