- झुनझुनी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बहसूमा थाना क्षेत्र के झुनझुनी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। शनिवार रात खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। इस हादसे में खेत में मौजूद पांच सांडों की मौके पर मौत हो गई।
सुबह किसानों को खेत में मृत सांड मिले। इसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। स्थानीय नेता आकाश गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को तुरंत बुलाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण जेसीबी से मृत सांडों को बिजलीघर ले जाएंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले भी जर्जर तारों की शिकायत की थी। लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने धरना शुरू कर दिया है। कार्यकतार्ओं ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों और संगठन के कार्यकतार्ओं के विरोध को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है।