किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल,
भूमि अधिग्रहण को भी बताया गलत।
बागपत। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बागपत के जिवांना स्थित नीलकंठ आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरा। टिकैत ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में गरीब बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने शराब के ठेके खोलने और स्कूल बंद करने की नीति की आलोचना की।
बिजली के निजीकरण पर चिंता जताते हुए उन्होंने आगरा की टोरंटो कंपनी और नोएडा का उदाहरण दिया। टिकैत ने भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कर्नाटक के 13 गांवों में एयरपोर्ट के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठाया।
किसान नेता ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार पूंजीपतियों की हितैषी है। उन्होंने एनजीटी के 10 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध के नियम को भी पूंजीवाद को बढ़ावा देने वाला बताया।
आगामी कार्यक्रमों के बारे में टिकैत ने बताया कि 30 जुलाई को कुछ स्थानों पर मीटिंग होगी। उन्होंने कांवड़ यात्रा को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। साथ ही कहा कि आने वाले समय में देशभर में बड़ी मीटिंग आयोजित की जाएंगी।