Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutक्रांतिधरा मेरठ के युवाओं ने तैयार की 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की कांवड़

क्रांतिधरा मेरठ के युवाओं ने तैयार की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की कांवड़

  • मेरठ के युवाओं ने ऑपरेशन सिंदूर कांसेप्ट को लेकर कांवड़ तैयार की।
  • कांवड़ में पहलगाम को भी दिखाया गया।
  • युवाओं में देशभक्ति को लेकर जज्बा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ने लगा है और ऐसे में सबसे अनोखी कांवड़ ऑपरेशन सिंदूर के नाम से देखी जा रही हैं यह कांवड़ क्रांतिधरा मेरठ के युवाओं ने ऑपरेशन सिंदूर कांसेप्ट को लेकर कांवड़ तैयार की है। जो हरिद्वार जाएगी और हरिद्वार से जल लेकर वापस मेरठ आएगी।

कांवड़ में पहलगाम को भी दिखाया गया

दरअसल बता दें कि इस कांवड़ में देखा जा सकता हैं यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी है। आप देख सकते हैं इस कांवड़ में दो राफेल की छवि लगाई गई हैं इसके अलावा इसमें पहलगाम को भी दिखाया गया है और आतंकी घटना के बाद अपने पति की मौत का अफसोस बना रही उस नव विवाहिता को भी दर्शाया गया है।

 

 

युवाओं में देशभक्ति को लेकर जज्बा

आपको बता दें कि हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक यह कांवड़ है। क्योंकि मस्जिद के आगे हिंदू और मुस्लिम दोनों ही तरह के युवाओं ने इसको तैयार किया है। इन युवाओं में देशभक्ति को लेकर पूरा जज्बा देखने को मिला। जिस तरह से पाकिस्तान की करतूत का भारत ने जवाब दिया उसको लेकर इनमें जोश हाई है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ कॉन्सेप्ट पर कांवड़ तैयार 

इन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हम कुछ भी कर गुजार सकते हैं। इस समय कांवड़ का दौर है। तो शिव भक्तों के मन में भोलेनाथ है। लेकिन, योगी और मोदी के नारे भी जुबान पर हैं। जानकारी के अनुसार इसके पहले भी इन लोगों ने बुलडोजर वाली कावड़ तैयार की थी और अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कॉन्सेप्ट पर कांवड़ तैयार की है। जो कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य आकर्षण रहेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments