– चालक हुआ फरार, पुलिस ने मांस का सैंपल लेकर जांज के लिए भेजा
शामली। पानिपत-खटीमा मार्ग पर मांस से भरी एक छोटा हाथी गाड़ी पकड़ी गई। कैराना रोड पर गाड़ी में खुले तौर पर मांस ले जाए जाने की सूचना हिंदू संगठन को मिली। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शहर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। कार्यकतार्ओं ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। गाड़ी की जांच में बड़ी मात्रा में खुला मांस बरामद हुआ है।
हिंदू संगठन द्वारा सूचना मिलने पर शहर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डॉक्टरों की टीम से मांस का सैंपल लिया। गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि उक्त मांस को कस्बा कैराना स्थित किसी मीट प्लांट से लाया गया था और उसे शामली में मीट की दुकानों पर सप्लाई किया जाना था। वहीं हिंदू संगठन के लोगों द्वारा कांवड़ मार्ग से खुलेआम मांस ले जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है।