– आधी रात छत का लिंटर काटकर लॉकर तक पहुंचे थे चोर।
गाजीपुर। आधी रात को छत की पटिया काट कर चोर बैंक में घुस गए। लॉकर तक पहुंचते ही सायरन बजाने लगा। इसके बाद चोर मौके से भाग गए। खानपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक में शुक्रवार की रात चोरी का प्रयास हुआ। चोर छत के सहारे पटिया हटाकर अंदर दाखिल हुए थे। लाकर तक पहुंचे भी गए। इसी दौरान सायरन बजने लगा। गश्त पर निकली पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक बदमाश भाग खड़े हुए। रात में ही बैंक अधिकारियों को बुलाया गया। बैंक प्रशासन का दावा है कि बैंक से रुपये नहीं गए हैं।
शाखा प्रबंधक संदेश कुमार सिंह ने बताया कि करीब रात्रि में करीब डेढ़ बजे सूचना मिली, तत्काल मौके पर पहुंचे। संयोग अच्छा था सब सेफ है। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक मुंह बांध कर छत से उतरते हुए दिख रहा है। पहले ड्रॉ चेक किया, लाकर के पास जाकर टच करते ही शायरन बजने लगा, जिसके बाद चोर भाग निकले।
बैंक बंद करते समय करीब साढ़े सात लाख रुपये नकद मौजूद थे। सभी घटनाक्रम कैमरे में कैद हैं। सूचना मिलते ही सीओ सैदपुर अनिल कुमार सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिए।