मुरादाबाद। पुलिस ने मुरादाबाद के नामी शराब कारोबारी हरभजन सिंह चड्ढा की पत्नी, बेटे और पोते के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में हरभजन की बहू को भी नामजद किया गया है। सिविल लाइंस थाने में ये एफआईआर चड्ढा के प्रॉपर्टी के काम में उनके पार्टनर रहे गाड़ीखाना कटघर निवासी गोपाल मिश्रा की ओर से दर्ज कराई गई है। गोपाल मिश्रा अब बुध बाजार में कृष्णा कालोनी में महाराजा होटल के पीछे रहते हैं।
इस एफआईआर में हरवीर सिंह चड्ढा पुत्र गुरजीत सिंह चड्ढा निवासी सिविल लाइंस मुरादाबाद, गुरजीत सिंह चड्ढा पुत्र स्व. हरभजन सिंह चड्ढा, जसप्रीत कौर पत्नी स्व. हरभजन चड्ढा और तमन्ना चड्ढा पत्नी हरवीर सिंह चड्ढा को नामजद किया गया है। इसके अलावा एफआईआर में अन्य अज्ञात आरोपी भी हैं।
एफआईआर में गोपाल मिश्रा ने कहा है कि, उन्होंने हरवीर सिंह चड्ढा निवासी सिविल लाइंस और उनके दादा हरभजन सिंह चड्ढा के साथ मिलकर एक पार्टनरशिप डीड की थी। इसे कंपनी को मैसर्स चड्ढा डेवलपर्स के नाम से बनाया गया था। इस पार्टनरशिप डीड में हरवीर सिंह और हरभजन 37.5-37.5 प्रतिशत के और गोपाल मिश्रा 25 प्रतिशत के हिस्सेदार थे। ये फर्म 13 जुलाई 2010 को बनी थी। इस डीड की ये शर्त थी कि यदि किसी पार्टनर की डेथ हो जाती है तो ये पार्टनरशिप डीड स्वत: भंग हो जाएगी।
गोपाल मिश्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि फर्म के एक पार्टनर हरभजन चड्ढा की 22 दिसंबर 2020 को मौत हो गई। जिसकी वजह से पार्टनरशिप डीड भंग हो गई। इसके बाद गोपाल मिश्रा ने फर्म के दूसरे भागीदार हरभजन के पोते हरवीर चड्ढा से संपर्क करके नई फर्म बनाने को कहा ताकि पुरानी फर्म की प्रॉपर्टी और अकाउंट्स का संचालन किया जा सके। हरवीर के पिता गुरजीत चड्ढा से भी संपर्क करके नई डीड बनाने का आग्रह किया। लेकिन आरोप है कि पिता-पुत्र दोनों उन्हें टालते रहे।
गोपाल मिश्रा का आरोप है कि हरवीर और गुरजीत चड्ढा मैसर्स चड्ढा डेवलपर्स की सारी प्रॉपर्टी को हड़पना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और एक फर्म मैसर्स चड्ढा डेवलपर्स के नाम से बना ली। इसके बाद एक पंजीकृत इकरारनामा शहनाज और माहे आलम निवासी बारादरी चर्च मुरादाबाद (प्रथम पक्ष) व गुरजीत सिंह चड्ढा, गोपाल मिश्रा, हरवंश सिंह चड्ढा के मध्य हो गया। इस इकरारनामे में विक्रेता पक्ष को भंग हो चुकी मैसर्स चड्ढा डेवलपर्स के अकाउंट से 50 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया।
गोपाल मिश्रा ने कहा है कि भागीदारी अनुबंध में स्पष्ट उल्लेख होने के बावजूद उन्हें बताए बगैर और उन्हें शामिल किए बगैर हरवीर सिंह चड्ढा ने जसप्रीत कौर पत्नी स्व. हरभजन सिंह चड्ढा, गुरजीत चड्ढा और तमन्ना चड्ढा पत्नी हरवीर सिंह चड्ढा ने उनके साथ धोखाधड़ी करके उनकी रकम हड़प ली।