- आरोपी ने शव जलाने की भी कोशिश, पैर झुलसे हुए थे।
बागपत। चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है। नलकूप की छत पर बने कमरे में सो रहे 60 वर्षीय लाला पुत्र बैगराज की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्यारों ने अपना जुर्म छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास भी किया।
लाला पिछले 25 वर्षों से अपने खेतों पर बने नलकूप पर रहते थे। उन्होंने नलकूप का निचला हिस्सा ढिकोली निवासी सोहनवीर को किराए पर दे रखा था। घटना वाले दिन लाला ने देर शाम तक अपने खेत में धान की फसल लगवाई। इसके बाद वह रात में नलकूप की छत पर बने कमरे में सोने चले गए।
सुबह जब किराएदार सोहनवीर नलकूप पर पहुंचा, तो उसने लाला को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर वह बांस की सीढ़ी से ऊपर गया। कमरे से धुआं निकलता देख उसने तुरंत परिजनों को सूचित किया। आग बुझाई गई। मृतक के गले पर निशान मिले और उनके पैर झुलसे हुए थे।
सूचना मिलते ही खेकड़ा के सीओ रोहन चौरसिया और थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के चार भाई सतपाल, धर्मपाल, जगपाल और सोनू। इनमें से लाला, जगपाल और सोनू अविवाहित थे।