Thursday, July 31, 2025
Homeन्यूज़एक्ट्रेस पूजा बनर्जी पर लगा अपहरण का आरोप

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी पर लगा अपहरण का आरोप

मुंबई। टीवी के फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने हाल ही में बताया था कि वे फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। वहीं इसके कुछ दिनों बाद, बंगाली फिल्म निमार्ता श्याम सुंदर डे ने अब उन पर गोवा में उनका अपहरण करने, शारीरिक उत्पीड़न करने और पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है।

श्याम की पत्नी मालबिका डे ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. ऐसे में पूजा बनर्जी और उनके पति गिफ्तार हो सकते हैं। उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल गुप्ता ने बताया कि कोलकाता निवासी मालबिका डे के अनुसार यह घटना 31 मई से 4 जून के बीच हुई, जब गोवा में किराए की कार से ट्रैवर कर रहे उनके पति श्याम को आरोपियों ने रोका और जबरन उनका अपहरण कर लिया तथा उन्हें एक विला में बंधक बना लिया।

गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके पति पर हमला किया और उन्हें ड्रग मामले में झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी। यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी ने श्याम सुंदर डे को अलग-अलग अज्ञात स्थानों पर रखा और उससे 23 लाख रुपये की वसूली की.

गोवा पुलिस ने कहा कि उन्हें पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त कार्यालय से एक जीरो एफआईआर मिली, जिसके बाद गुरुवार को गोवा के कलंगुट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने श्याम सुंदर डे और मालबिका डे को मामले के संबंध में पूछताछ के लिए 2 जुलाई को कलंगुट पुलिस स्टेशन में पेश होने का आदेश दिया है, पूछताछ के बाद ही गोवा पुलिस की जांच की दिशा क्लियर होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments