spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsमेरठ में 'सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल' के करन पिलानिया रहे बारहवीं परीक्षा...

मेरठ में ‘सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल’ के करन पिलानिया रहे बारहवीं परीक्षा के टॉपर

-

  • सीवीपीएस के करन पिलानिया रहे बारहवीं परीक्षा के टॉपर
  • 99.80 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले के साथ आॅल इंडिया रैंकिंग में हुए शामिल,
  • अन्य स्कूलों का भी रिजल्ट रहा बेहतरीन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं कक्षा में 91.64 फीसदी छात्राएं और 85.70 फीसदी छात्र पास हुए हैं। मेरठ में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र करन पिलानिया ने 99.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल की तरफ से अभी तक जो दावा किया गया है उसमें करन को जिला टॉपर होने के साथ ही आॅल इंडिया टॉपर भी बताया जा रहा है।

मेरठ में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र करन पिलानिया ने 99.80 फीसदी अंक प्राप्त किए।

CBSE 12th Topper Meerut

 

मेरठ में इंटरमीडिएट में 13600 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। सीबीएसई बोर्ड की सिटी कॉडीर्नेटर एवं एमपीजीएस की प्रधानाचार्य सपना आहुजा का कहना है कि, आॅवरआल रिजल्ट अभी डाउनलोड नहीं हो पा रहा है। अलग-अलग रिजल्ट डाउनलोड हो रहा है।

मेरठ में अब तक की बात करें तो सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र करन पिलानिया के 99.80 फीसदी अंक आए हैं। उन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं। अंग्रेजी में 100 में से 100, फिजिक्स में 100 में से 100, केमेस्ट्री में 100 में से 99, मैथ में 100 में से 100, पेटिंग में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।

वहीं, स्कूल प्रशासन का दावा है कि, करन जिले में टॉप करने के अलावा आॅल इंडिया टॉपर की लिस्ट में भी हैं। हालांकि अभी मेरठ के दूसरे स्कूलों के टॉपर के अंक सामने नहीं आए हैं, ऐसे में अधिकारिक तौर पर अभी टॉपर किसी को घोषित नहीं किया गया है।

 

सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया 

 

छात्र ऐसे देख सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम

छात्र अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइटों जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा, डिजिलॉकर ऐप, उमंग ऐप और रटर सेवा के माध्यम से भी परिणाम चेक किया जा सकता है। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि डालनी होगी।

 

 

रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे स्टूडेंट्स: सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में परीक्षा परिणाम का परीक्षार्थियों को लगातार इंतजार हो रहा था। आज मंगलवार को उम्मीद की जा रही थी कि, परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। बता दें कि, मेरठ जनपद में हाईस्कूल में 16 हजार और इंटमरीडिएट में 13 हजार 600 परीक्षार्थी हैं। कुल परीक्षार्थी 29 हजार 600 हैं, जिनका परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। सीबीएसई बोर्ड की सिटी कार्डिनेटर व एमपीजीएस की प्रधानाचार्या सपना आहूजा ने बताया कि परीक्षा परिणाम मंगलवार को अधिकारिक रूप से घोषित हो गया है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts