Home उत्तर प्रदेश Meerut महिलाओं की पिटाई मामले में विधायक ने जताई नाराजगी, अतुल प्रधान ने की पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

महिलाओं की पिटाई मामले में विधायक ने जताई नाराजगी, अतुल प्रधान ने की पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

0
महिलाओं की पिटाई मामले में विधायक ने जताई नाराजगी, अतुल प्रधान ने की पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

– एसपी क्राइम से हुई जमकर नोंकझोंक।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ में दो भाइयों में जमीन को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।

मारपीट का वीडियो-

शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकतार्ओं ने पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी से मिलकर महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की थी। मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही न होने पर आजाद समाज पार्टी के कार्यकतार्ओं ने आंदोलन की भी चेतावनी दी थी। आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर पर दबिश मार दी, इसी के चलते शनिवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी आॅफिस पहुंचे। जहां उनकी एसपी क्राइम से झड़प हो गई। विधायक ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। अधिकारियों ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

 

लावड़ के रहने वाले सुशील का उसके भाई सुनील से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। सात मई को दोनों भाइयों में मकान के विवाद को लेकर मामूली कहांसुनी हो गई थी। मोहल्ले के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों भाइयों को थाने ले जाने का प्रयास करने लगी। पुलिसकर्मियों से महिलाओं का विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने महिलाओं सहित पूरे परिवार की पिटाई कर दी थी। पुलिस कर्मियों ने महिलाओं पर जमकर लाठियां बरसाई थी।

 

यह खबर भी पढ़िए-

मेरठ: पुलिसकर्मियों द्वारा दलित महिलाओं के साथ मारपीट का मामला, वीडियो आया सामने, पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे अतुल प्रधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here