मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जम्मू के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किये यगे निर्मम नरसंहार में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उनकी आत्मा की शांति हेतु भगवती परिवार के प्रत्येक सदस्य द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एस ए खान ने कहा कि इस नरसंहार की कडे शब्दो में निन्दा करते हुए कहा कि यह कृत्य मानवता को तार-तार करने वाला है तथा इस घटना में मारे गये लोगो के शोकाकुल परिवार के साथ अपनी सांत्वना व्यक्त करते है। भगवान से प्रार्थना करते है कि उनके शोक संतृप्त परिवार के सदस्यों को इस दुख को वहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा मृत लोगो को अपने चरण कमलों में स्थान प्राप्त कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। दुख की इस घड़ी में भगवती कॉलेज के प्रबन्धन तंत्र के सदस्य एससी पिपलानी, राजू रस्तौगी (रसराज), डॉक्टर निधि बंसल, डॉक्टर दीपक पिपलानी, संयम बंसल, ध्रुव रस्तौगी (एडवोकेट), राकेश पिपलानी, विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार शर्मा, सुशील शर्मा, सुमनलता, रूपम सहित अन्य शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएँ श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहें।