- संभल को लेकर सीएम योगी बोले- संभल एक सच्चाई है,
- संभल एक तीर्थ रहा है: सीएम योगी
- संभल में 56 साल बाद शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया: मुख्यमंत्री
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मंथन-महाकुंभ एंड बियॉन्ड’ कार्यक्रम में कहा, संभल एक सच्चाई है। मैं योगी हूं और हर पंत-संप्रदाय का सम्मान करता हूं।
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा ‘लेकिन कोई जबरन किसी जगह पर कब्जा करे और किसी की आस्था को खत्म करे, यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।’
सीएम योगी ने कहा ‘संभल एक तीर्थ रहा है, वहां 68 तीर्थ थे और हम अभी तक केवल 18 ही खोज पाए हैं। संभल में 56 साल बाद शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया’